छिंदवाड़ा। सरकार आदिवासियों और ग्रामीणों के लिए कई योजनाएं चलाती है. जिनका लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है. एक ऐसा ही मामला पातालकोट में सामने आया है. पातालकोट के ग्रामीणों ने बताया कि आज भी मूलभूत सुविधाओं के अभाव के कारण मरिज अस्पताल तक मरीज नहीं पहुंच पाते हैं. रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. आदिवासियों और ग्रामीणों ने कई बार कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ से शिकायत की, लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ.
पतालकोट में मूलभूत सुविधाओं का अभाव
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट आकर गुहार लगाई कि, उनके गांव पातालकोट में भारिया जनजाति के लोग रहते हैं. आज भी वहां सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए दर-दर भटकना पड़ता है. सरकार कई योजनाएं ग्रामीणों के लिए चलाती है, लेकिन उन तक इन योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है.