छिंदवाड़ा।जिले के अमरवाड़ा में सरकार की पेयजल के लिए चलाई गई नल जल योजना बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिले में योजना की बुरी स्थिति मुख्य तौर पर सालीवाडा गांव में देखने को मिली है. गांव में योजना का काम के ठेकेदार और गांव के सरपंच सचिव की लापरवाही से बंद होने की कगार पर है.
- नहीं मिलता पीने का पानी
गांव में नल जल योजना का लाभ नहीं मिलने से गांव वालों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है. ग्रामीण गांव में लगे एकमात्र हैंडपंप के भरोसे हैं और कभी-कभी तो उन्हें उससे भी पानी नहीं मिल पाता है. गांव में पानी की किल्लत के चलते पानी भरने को लेकर कई बार ग्रामीणों में आपसी विवाद भी हो जाता है, जिससे लोग इससे खासा परेशान हैं.