मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी के लिए दरबदर भटक रहे ग्रामीण, कलेक्टर से लगाई गुहार

गर्मी आने में अभी कुछ वक्त बाकी है. लेकिन फरवरी माह से ही लोगों को पानी के लिए परेशान पड़ रहा है. जिले के ग्राम पंचायत डोकरझेला के ग्रामीणों ने पानी की कमी को लेकर कलेक्टर से गुहार लगाई.

Appeal in collector office
कलेक्टर कार्यालय में लगाई गुहार

By

Published : Feb 19, 2021, 5:11 AM IST

छिंदवाड़ा।जिले के ग्राम पंचायत डोकरझेला के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुहार लगाई. उन्होंने बताया कि पानी की समस्या के चलते वह काफी परेशान है. अभी तो गर्मी शुरू भी नहीं हुई और पानी के लिए उन्हें दरबदर भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों की मांग है कि उनकी ग्राम पंचायत में पानी की 10 हजार लीटर क्षमता वाली टंकी लगवा दी जाए. जिससे वहां के ग्रामीणों को पानी उपलब्ध हो सकेगा.

राशन लेने के लिए 22 किलोमीटर का सफर

ग्रामीणों ने कहा कि उन्हें नियमित रूप से राशन की भी काफी दिक्कतें होती है. नियमित रूप से राशन नहीं मिल पाता है. सहकारी उचित मूल्य की दुकान लगभग 22 किलोमीटर जोबनी गांव में है. दुकान दूर होने के कारण और सड़क खराब होने के कारण लोग वहां तक नहीं पहुंच पाते. उन्हें काफी दिक्कतें और परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने गांव में ही एक नियमित दुकान खोलने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details