छिंदवाड़ा। मोहखेड़ विकासखंड अंतर्गत ग्वारा गांव में नेटवर्क की सुविधा नहीं मिलने से इंटरनेट काम नहीं कर रहा है और ग्रामीणों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. नेटवर्क की समस्या को लेकर दुकान संचालक ने गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पहाड़ पर जाकर भी नेटवर्क सर्च करने की कोशिश की, लेकिन वहां पर भी कुछ नहीं हुआ. अब हालात ये हैं कि गांव के 90 फीसदी ग्रामीण राशन के लिए परेशान हो रहे हैं.
सर्वर डाउन के बाद अब नेटवर्क की समस्या
ग्रामीणों ने बताया कि, पहले ही पीडीएस के माध्यम से राशन के लिए सर्वर की समस्या होती थी, लेकिन अब नेटवर्क नहीं मिलने से दुकान में राशन होने के बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि, जब गांव में इंटरनेट नेटवर्क की समस्या उत्पन्न हुई, तो दुकान संचालक ने पहाड़ पर मशीन ले जाकर गरीबों को राशन बांटने की कोशिश की, लेकिन वहां पर भी नेटवर्क नहीं मिल पाया. ऊपर से कई बार बुजुर्ग ग्रामीणों के फिंगरप्रिंट पीओएस मशीन में नहीं मिल पाते हैं, जिसकी वजह से ग्रामीणों को राशन के लिए भटकना पड़ता है.