छिंदवाड़ा।कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर सुनामी की तरह लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है. वहीं संक्रमित मरीजों को कोई असुविधा ने हो इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से हर संभव मदद के दावे भी किए जा रहे हैं. इस बीच जिला अस्पताल में भर्ती एक कोविड मरीज ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर बताया था कि उसे कोरोना से डर नहीं लग रहा है लेकिन उसके पलंग के ऊपर जो पंखा लगा है उससे जरूर मौत का डर लग रहा है. इसके तुरंत बाद प्रशासन ने पंखा ठीक कराया. तब कहीं जाकर मरीज की जान में जान आई.
प्रबंधन ने मैकेनिक बुलाकर ठीक कराया पंखा
दरअसल, मरीज का वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा. जैसे ही वीडियो की भनक प्रशासन को लगी, वैसे ही प्रशासन अलर्ट हो गया. इसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में मैकेनिक को बुलाकर पंखा ठीक कराया. मैकेनिक ने भी कोविड वार्ड में पीपीई किट पहन कर पंखा ठीक किया. इसके बाद मरीज ने राहत की सांस ली है. बता दें कि पंखा बुरी तरह हिल रहा था. मरीज ने कहा कोरोना से नहीं पंखे से मौत का डर है.