मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीड़ित परिजनों को नहीं मिला मुआवजा, प्रशासन के प्रति जताई भारी नाराजगी - election2019

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने के मामले में अभी तक पीड़ित परिवारों को मुआवजा राशि नहीं दी गई है. इसे लेकर लोगों में भारी नाराजगी है.

पीड़ित परिजनों को नहीं मिला मुआवजा

By

Published : May 11, 2019, 1:56 PM IST

छिंदवाड़ा। बनगांव में हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत और 6 से ज्यादा लोगों के घायल होने के मामले में पीड़ित परिवारों को जो सहायता राशि दी जानी थी, वो नहीं दी गई. छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं, इसके बावजूद पीड़ित परिवारों को कोई मुआवजा नहीं मिला.

पीड़ित परिजनों को नहीं मिला मुआवजा


पीड़ित परिजनों ने कहा कि छिंदवाड़ा मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है. उस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए थे. परिवार और समाज के लोगों ने आरोप लगाया कि जब चुनाव का वक्त था, तब सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता कई बार यहां का चक्कर काटते थे और वोट मांगते थे, पर इस हादसे को लेकर किसी ने अपनी संवेदना तक व्यक्त नहीं की. आर्थिक मदद तो बहुत दूर की बात है, कोई संवेदना तक जताने नहीं आया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details