छिंदवाड़ा। लॉकडाउन के चलते सबसे ज्यादा खाने की परेशानी गरीब मजदूर और असहाय लोगों को हो रही है. जिसके चलते नगर निगम ने दीनदयाल रसोई शुरू की है, जिसमें कई लोग दान दे रहे हैं. गरीबों के पेट भरने के लिए हर कोई आगे आ रहा है. छिंदवाड़ा के खाद बीज कीटनाशक व्यापारियों ने भी शहर में कोई भूखा ना हो इसलिए नगर निगम के द्वारा चलाई जा रही दीनदयाल रसोई में 1 लाख 51 हजार की सहायता राशि दी है.
गरीबों के भोजन के लिए खाद बीज विक्रेताओं ने दिए 1 लाख 51 हजार रुपए
छिंदवाड़ा में खाद बीज और कीटनाशक विक्रेता संघ के लोगों ने गरीब मजदूर और असहाय लोगों की मदद के लिये दीनदयाल रसोई में 1लाख 51हजार की सहायता राशि दी है.
खाद बीज विक्रेताओं ने दिए 1 लाख 51 हजार रुपए
खाद बीज और कीटनाशक विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा ने बताया कि उनका संघ हमेशा ही जनता की सेवा के लिए काम करता है, लॉकडाउन के चलते लोगों को भरपेट भोजन के लिए 1लाख 51हजार की सहायता राशि का चेक एसडीएम अतुल सिंह को दिया. और भरोसा दिलाया किसी प्रकार से और भी जरूरत पड़ती है तो विक्रेताओं का संगठन हमेशा तैयार है.