छिन्दवाड़ा। निजी स्कूलों के कंडम वाहन धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे हैं, जिसके चलते 11 बच्चों की जान बाल-बाल बची है. मामला छिंदवाड़ा के उभेगांव का है, जहां एक निजी स्कूल में बच्चों को लाने ले जाने के लिए कंडम वाहन का उपयोग किया जा रहा था. रोजाना की तरह राजना गांव से 11 स्कूली बच्चों को लेकर वैन उभेगांव जा रही थी, इसी दौरान चलती वैन में आग लग गई.
बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन में लगी आग, बाल-बाल बची 11 की जान - chhindwara
छिंदवाड़ा के उभेगांव में एक निजी स्कूल के कंडम वाहन में आग लग गई, घटना के दौरान 11 बच्चे वैन में सवार थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया.
![बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन में लगी आग, बाल-बाल बची 11 की जान vehicle-caught-fire-11-children-narrowly-escaped-in-chhindwara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6107052-thumbnail-3x2-img.jpg)
वाहन में लगी आग
वाहन में लगी आग
खेत में काम कर रहे लोगों ने वैन में लगी आग देखकर ड्राइवर को रोका. साथ ही लोगों और ड्राइवर की सूझबूझ से 11 बच्चों को बचा लिया गया, बच्चों को निकालने के बाद वैन पूरी तरह जल गई.
बच्चों के परिजनों ने बताया कि उन्होंने कई बार स्कूल प्रबंधन से शिकायत की थी कि वैन की हालत खराब है, लेकिन वो नहीं बदली गई. खुद वैन मालिक का कहना है कि वो बिना परिवहन विभाग की अनुमति के वैन चला रहा था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:00 AM IST