छिंदवाड़ा।कमलनाथ को उनके गढ़ में घेरने के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता लगातार छिंदवाड़ा का दौरा कर रहे हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने का फीवर आता रहता है. अब उनका और उनके परिवार का रिटायरमेंट पक्का है. अब कमलनाथ का सीएम बनने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता. कांग्रेस को अपनी हार सामने दिख रही है. क्योंकि जनता ने फिर से बीजेपी सरकार बनाने का मन बना लिया है.
कमलनाथ के बयान पर तंज :बता दें कि एक दिन पहले कमलनाथ ने कहा था कि अब दूसरी पारी के लिए सिर्फ 28 दिन ही बचे हैं. फिर विकास का नया इतिहास बनेगा. इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि कमलनाथ सीएम बनने का सपना दिन-रात देखते हैं. एक बार कमलनाथ ने सीएम बनकर जनता को बता दिया कि वो क्या कर सकते हैं. झूठी घोषणाएं करके एक बार सीएम बन गए लेकिन अब जनता हकीकत समझ चुकी है. कमलनाथ अब दोबारा कभी एमपी के सीएम नहीं बन सकते.