मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दलित कार्यकर्ता के घर वीडी शर्मा ने खाया खाना - छिंदवाड़ा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा छिंदवाड़ा में दलित कार्यकर्ता के घर खाना पहुंचे. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूती दिलाने कार्यकर्ता के साथ बैठकर उनके घर खाना खाते हैं.

VD Sharma reached to eat food at Dalit's house
दलित के घर खाना खाने पहुंचे वीडी शर्मा

By

Published : Mar 1, 2021, 8:44 PM IST

Updated : Mar 1, 2021, 10:17 PM IST

छिन्दवाड़ा। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज छिंदवाड़ा पहुंचे. जहां बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लाल बाग के वार्ड नंबर 11 में दलित कार्यकर्ता के घर बूथ अध्यक्ष के साथ बैठकर भोजन किया.

वीडी शर्मा ने खाया खाना

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के पीछे बूथ कार्यकर्ताओं की है भूमिका

दलित महिला कार्यकर्ता के घर भोजन करने के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि बीजेपी आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उसके पीछे बूथ पर काम करने वाले अध्यक्ष और कार्यकर्ता की ही मेहनत का परिणाम है.

दलित के घर खाना खाने पहुंचे वीडी शर्मा

बूथ संयोजक के घर वीडी शर्मा ने खाया खाना

संगठन को आगे बढ़ाने और मजबूती प्रदान करने के लिए उनके घरों में करते हैं भोजन

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि पार्टी को आगे कैसे बढ़ाया जाए और बूथ को और मजबूत कैसा किया जाए. जिससे कि पार्टी लगातार आगे बढ़े. इन सब विचारों को आगे बढ़ाने के लिए उनके घर में भोजन किया जाता है. जिससे साथ में बैठकर भोजन भी हो चर्चा भी हो और संगठन को मजबूती के लिए आगे दिशा मिल सके. भोजन करना कोई प्रक्रिया या कोई दिखावा नहीं है. बल्कि संगठन को आगे कैसे बढ़ाया जाए, मजबूती कैसे लाई जाए. इसलिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते वे हर बूथ अध्यक्ष के घर खाना खाते हैं. हमारे संगठन के सभी लोग ऐसा कर रहे हैं.

Last Updated : Mar 1, 2021, 10:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details