मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहींः वीडी शर्मा

छिंदवाड़ा पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर पलटवार किया है. वहीं उन्होंने विंध्य प्रदेश की मांग को लेकर कहा कि भाजपा संपूर्ण मध्यप्रदेश का विकास करेगी.

BJP state president VD Sharma
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा

By

Published : Mar 1, 2021, 4:13 PM IST

छिंदवाड़ा। नगरीय निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों के चलते 1 दिन के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. पार्टी ने लायक समझा, इसलिए प्रदेश अध्यक्ष बनाया.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर बोला हमला
  • कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं

दरअसल कुछ दिनों पहले छिंदवाड़ा दौरे पर आए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वह इस लायक नहीं है, कि उनके सवाल का जवाब दिया जाए. इस पर वीडी शर्मा ने तंज कसते हुए कहा है कि हम किस लायक है, यह हमारी पार्टी जानती है, इसलिए उसने हमें प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मुझे कमलनाथ के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.

  • भाजपा मध्य प्रदेश का करेगी विकास

भाजपा के मैहर से विधायक नारायण त्रिपाठी लगातार विंध्य प्रदेश की मांग कर रहे हैं. जिसके चलते उन्होंने कहा है कि अब याचना नहीं, अब रण होगा. इस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है की रण या याचना करना उनका अधिकार क्षेत्र है, लेकिन भाजपा संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक राज्य मानकर पूरे प्रदेश का विकास करेगी.

केन बेतवा परियोजना से दूर होगा बुंदेलखंड का जल संकट- वीडी शर्मा

  • कमलनाथ पर बोला हमला

वीडी शर्मा ने कहा है कि छिंदवाड़ा में कमलनाथ की सरकार के दौरान भ्रष्टाचार के लिए बजट लाया गया था, फिर चाहे सड़कों में लगाने वाले साइन बोर्ड हो या मेडिकल कॉलेज. किसी भी स्टैंडर्ड मेडिकल कॉलेज का बजट 300 करोड़ होता है, और भी अच्छा बनाना हो तो 600 करोड़ भी पर्याप्त हो सकते हैं. लेकिन 1400 सौ करोड़ का बजट लाना साफ दिखाता है कि भ्रष्टाचार करने के लिए बजट बढ़ाया गया था. उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र में भी एग्रीकल्चर कॉलेज और मेडिकल कॉलेज खोलने थे, लेकिन खुले नहीं. छिंदवाड़ा उनकी विकास की प्राथमिकता में है, इसलिए छिंदवाड़ा का भी विकास चाहते हैं. लेकिन उनके जिले का या बुंदेलखंड क्या कसूर था वहां पर भी तो नहीं बन पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details