छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, इस वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है. साथ ही मदद करने के लिए देश की जनता और अलग-अलग समाज सेवी संगठन सामने आ रहे हैं. वहीं वैश्य समाज ने 75 हजार रुपए का चेक छिंदवाड़ा के नगर पालिका निगम के कमिश्नर को दिया.
छिंदवाड़ाः वैश्य समाज के लोगों ने कोरोना से निपटने के लिए कमीश्नर को सौंपा 75 हजार का चेक - Municipal Corporation Commissioner
कोरोना वायरस के संकट से आज पूरा देश जूझ रहा है, इसे मिटाने के लिए देश की जनता, समाजसेवी सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में छिंदवाड़ा जिले में मदद के रुप में वैश्य समाज के लोगों ने 75 हजार रुपए का चेक नगर पालिका निगम कमिश्नर को दिया है.
वैश्य महासम्मेलन ने कोरोना से निपटने कमीश्नर को सौंपा 75 हजार का चेक
कोरोना वायरस के संकट को मिटाने के लिए हर मुमकिन प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जिसमें देश की जनता भी अपनी भागीदारी दे रही है. कमिश्नर को सौंपी गई राहत राशि में वैश्य समाज के लोगों ने मांग की है कि, 51 हजार की राशि पुलिस विभाग के लिए खर्च की जाए. उन्हें कुछ राहत के समान जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि सामान उपलब्ध कराया जा सके.
Last Updated : Apr 11, 2020, 1:50 PM IST