मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: Vaccine का स्टॉक हुआ खत्म, सिर्फ 1 सेंटर में हुआ टीकाकरण

छिंदवाड़ा जिले के वैक्सीनेशन सेंटर में टीका खत्म हो जाने से कई लोगों को वापस लौटना पड़ा. पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेंटर में 8 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सेंटर में इस से ज्यादा लोग पहुंचे थे. हालांकि वैक्सीन कब तक मिल पाएगी इस बारे में अधिकारियों को जानकारी नहीं है.

vaccine stock is out in chhindwara
वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन का स्टॉक खत्म

By

Published : Jun 8, 2021, 10:53 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले में मंगलवार को वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया. वैक्सीन खत्म होने से सिर्फ छिंदवाड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस सेंटर में ही लोगों को वैक्सीन लग पाई. वैक्सीन न लगने की वजह से कई लोगों को मायूस होकर सेंटर से लौटना पड़ा.

  • 65 टीकाकरण केंद्रों में होना था वैक्सीनेशन

सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के 65 केंद्रों में टीकाकरण किया गया था. जिला प्रशासन ने 8000 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा था. लेकिन सेंटर पर करीब 9700 लोग पहुंचे गए. जो वैक्सीन की उपलब्ध संख्या में काफी ज्यादा थे. मंगलवार को भी कई लोग टीकाकरण केंद्र पहुंचे. लेकिन स्टॉक खत्म होने से लोगों को वापस लौटना पड़ा.


Vaccination को लेकर दूर नहीं हो रहा भ्रम, टीका लगवाने से बच रहे ग्रामीण

  • स्टॉक खत्म होने से टीकाकरण की रफ्तार धीमी

वैक्सीन का स्टॉक खत्म होने से छिंदवाड़ा में टीकाकरण की रफ्तार थम गई. ग्रामीण सेंटरों पर भी कैंप लगाकर लोगों टीका लग रहा हैं. स्टॉक की कमी पर अधिकारियों का कहना है कि वैक्सीन की गाइडलाइन में भी बदलाव हो रहा है. अब स्टॉक कब तक आएगा इसकी जानकारी नहीं है. जिले में अभी तक करीब 3 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details