छिंदवाड़ा में टीकाकरण को लेकर अव्यवस्था का आलम है। यहां 18 साल से ज्यादा के उम्र वालों का टीका अव्यवस्था की वजह से नहीं हो पा रहा है। युवा टीकाकरण केंद्र जाते हैं लेकिन उन्हे मायूष लौटना पड़ रहा है...बता दें कि जिले में या तो वैक्सीन है नहीं और है भी तो अव्यवस्था की वजह से 18 प्लस वालों को नहीं लग पा रही है..जिससे युवाओं को बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ रहा है....युवाओं को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने धरना देने का निर्णय लिया है...कांग्रेस समस्याओं को लेकर 19 मई को एक दिन का धरना देगी
परेशान हो रहे युवाओं के लिए कमलनाथ ने दिए निर्देश
जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये विभिन्न आयु वर्ग में किये जा रहे टीकाकरण के अंतर्गत 18 साल से ज्यादा आयु वाले युवाओं में टीकाकरण की प्रक्रिया नियमित न होने की स्थिति में जिले के युवाओं में असंतोष है। जिले के नगरों में पर्याप्त मात्रा में युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होने और टीकाकरण में देरी होने पर जिले के सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद कांग्रेस विरोध में 19 मई को जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर इलाके के विधायकों के साथ धरना देगी।