मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में टीकाकरण में अव्यवस्था, युवाओं में रोष, कांग्रेस विधायक देंगे धरना - युवाओं में रोष

छिंदवाड़ा जिले में 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों का टीकाकरण नियमित नहीं होने के विरोध में बुधवार 19 मई को छिंदवाड़ा जिले के सभी विधायक अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में 1 दिन का धरना देंगे।

Immunization disorder
टीकाकरण में अव्यवस्था

By

Published : May 18, 2021, 6:18 PM IST

छिंदवाड़ा में टीकाकरण को लेकर अव्यवस्था का आलम है। यहां 18 साल से ज्यादा के उम्र वालों का टीका अव्यवस्था की वजह से नहीं हो पा रहा है। युवा टीकाकरण केंद्र जाते हैं लेकिन उन्हे मायूष लौटना पड़ रहा है...बता दें कि जिले में या तो वैक्सीन है नहीं और है भी तो अव्यवस्था की वजह से 18 प्लस वालों को नहीं लग पा रही है..जिससे युवाओं को बिना वैक्सीन लगवाए ही लौटना पड़ रहा है....युवाओं को हो रही परेशानी को लेकर कांग्रेस ने धरना देने का निर्णय लिया है...कांग्रेस समस्याओं को लेकर 19 मई को एक दिन का धरना देगी

परेशान हो रहे युवाओं के लिए कमलनाथ ने दिए निर्देश

जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये विभिन्न आयु वर्ग में किये जा रहे टीकाकरण के अंतर्गत 18 साल से ज्यादा आयु वाले युवाओं में टीकाकरण की प्रक्रिया नियमित न होने की स्थिति में जिले के युवाओं में असंतोष है। जिले के नगरों में पर्याप्त मात्रा में युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध न होने और टीकाकरण में देरी होने पर जिले के सांसद नकुलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश के बाद कांग्रेस विरोध में 19 मई को जिले के सभी विधानसभा मुख्यालयों पर इलाके के विधायकों के साथ धरना देगी।

विधानसभा मुख्यालय में विधायक देंगे 4 घंटे का सांकेतिक धरना


मामले में जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए सभी युवाओं को वैक्सीन लगाये जाने की घोषणा की थी । लेकिन अब तक जिले के कोविड केन्द्र और अस्पतालों में वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध न होने के कारण हज़ारों युवाओं को अस्पतालों से बिना वैक्सीन लगवाये ही वापस लौटना पड़ रहा है। इसके विरोध में जिले के सभी कांग्रेस विधायक अपने- अपने विधानसभा या ब्लॉक मुख्यालयों पर 4 घंटो का सांकेतिक धरना देंगे । 19 मई को जिले में आयोजित इस सांकेतिक धरने में सभी विधायक सरकार के टीकाकरण को लेकर बनाई गई योजना और इसके क्रियान्वयन में हो रही दिक्कतों का विरोध करेंगे।

ABOUT THE AUTHOR

...view details