मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैन के बावजूद धड़ल्ले से हो रहा पॉलिथीन-प्लास्टिक डिब्बों का उपयोग

एक तरफ देश में पॉलीथिन बंद करने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं, जबकि दूसरी ओर बैंकों के ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम में प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग किया जा रहा है.

ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम में प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग

By

Published : Oct 5, 2019, 8:29 PM IST

छिंदवाड़ा। शहर में दो अक्टूबर से सिंगल यूज प्लास्टिक को बंद कर दिया गया है, जबकि ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम के दौरान बैंकों ने खाने के लिए प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग किया. इस बावत जब अधिकारियों से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सिंगल यूज पॉलिथीन अभी बैन नहीं किया गया है, 2020 तक बैन होगी. नगर निगम के सहायक आयुक्त का कहना है कि दो अक्टूबर से सिंगल यूजर पॉलीथिन का उपयोग पूर्णतया बंद कर दिया गया है.

ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम में प्लास्टिक के डिब्बों का उपयोग

कलेक्ट्रेट के सामने के ग्राउंड में ग्राहक उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने हिस्सा लिया, इस दौरान कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बैंक अधिकारी और कर्मचारियों ने प्लास्टिक के डिब्बे में रखे खाने का उपयोग किया, जब इस बारे में बैंक अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अभी सिंगल यूज पॉलीथिन बंद नहीं हुई है, 2020 तक बंद किया जाना है.

वहीं, सहायक आयुक्त आरएस बाथम ने बताया कि दो अक्टूबर से सिंगल यूज पॉलीथिन बंद कर दी गई है जो इसका उपयोग करता पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details