मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

असामाजिक तत्वों ने सिद्ध बाबा की मूर्ति को पहुंचाया नुकसान, बजरंग दल ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन - सिद्ध बाबा की मूर्ति

परासिया में सिद्ध बाबा मंदिर में आसामाजिक तत्वों ने बाबा की मूर्ती को नुकसान पहुंचाया है. बजरंग दल ने मामले को लेकर पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने की मांग की है. पढ़िए पूर खबर...

People outraged over breaking the idol of the temple
मंदिर की मूर्ती तोड़ने पर लोगों में आक्रोश

By

Published : Jun 28, 2020, 3:58 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 4:59 PM IST

छिंदवाड़ा । जिले के परासिया सिद्ध बाबा मंदिर में कुछ आसामाजिक तत्वों ने मंदिर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है, जिसके बाद से ही लोगों में आक्रोश है. इस मामले में बजरंग दल ने पुलिस प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की. बताया गया है कि सिद्ध बाबा मंदिर में अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की. मौके से कुछ ताश के पत्ते भी मिले हैं, मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.

बजरंग दल ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन

ग्रामीणों का कहना है कि कुछ शराबी यहां दिखाई देते हैं, ग्रामीणों को शराबियों पर शक है. सिद्ध बाबा मंदिर एक धार्मिक स्थान है, जहां से ग्रामीणों की आस्था जुड़ी हुई है. वहीं ग्रामीणों ने मामले की जानकारी बजरंग दल को दी, जिस पर बजरंग दल के लोगों ने पुलिस से आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है. बजरंग दल ने कहा कि यदि आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो पूरा शहर बंद कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 28, 2020, 4:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details