छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसार चुका है. वहीं अप्रैल के माह में शादियों के कई मुहूर्त थे. ऐसे में कई महीनों और सालों से इंतजार कर रहे लोगों के सामने कोविड-19 संक्रमण उनके सपनों के आड़े आ गया. वहीं इसी बीच कलेक्ट्रेट परिसर में एक जोड़े ने सादगी पूर्ण तरीके से अधिकारियों की मौजूदगी में शादी की. यहीं नहीं इस जोड़े ने 11 हजार रुपए नकद रोगी कल्याण समिति के लिए अधिकारियों को दिए.
- ना बैंड बाजा, ना बाराती, सादगी से हुई शादी
प्रदेश सहित जिले में फिर से कोविड-19 का संक्रमण देखा जा रहा है. जिसके चलते सभी जगह कोरोना कर्फ्यू लगा है. वहीं अप्रैल के महीने में शादियों के शुभ मुहूर्त थे. जैसे तैसे शादी का मुहूर्त आया तो कोरोना संक्रमण ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. लेकिन सादगी से शादी करने की मिसाल भी जिले से सामने आई, छिंदवाड़ा के सूकुलुटाना में रहने वाले दूल्हा हिमांशु और छापाखाना की रहने वाली रूपाली शादी करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सादगी पूर्ण तरीके से विवाह संपन्न हुआ.
- रोगी कल्याण समिति को दिए रुपए