मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

न बैंड न बाराती! कलेक्ट्रेट परिसर में वर-वधू ने इक-दूजे को पहनाई वरमाला - छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर

छिंदवाड़ा में एक जोड़े ने कलेक्ट्रेट परिसर में एसडीएम की मौजूदगी में शादी की. दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई, वहीं दूल्हा-दूल्हन ने शादी के बाद रोगी कल्याण समिति को 11 हजार रुपए दिए, जिसे कोविड मरीजों के खर्च में लगाया जाएगा.

Unique wedding in Corona era, groom and groom wore varmala in collectorate premises
कोरोना काल में अनोखी शादी, कलेक्ट्रेट परिसर में दूल्हा-दूल्हन ने पहनाई वरमाला

By

Published : Apr 29, 2021, 7:23 AM IST

Updated : Apr 30, 2021, 9:06 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण पैर पसार चुका है. वहीं अप्रैल के माह में शादियों के कई मुहूर्त थे. ऐसे में कई महीनों और सालों से इंतजार कर रहे लोगों के सामने कोविड-19 संक्रमण उनके सपनों के आड़े आ गया. वहीं इसी बीच कलेक्ट्रेट परिसर में एक जोड़े ने सादगी पूर्ण तरीके से अधिकारियों की मौजूदगी में शादी की. यहीं नहीं इस जोड़े ने 11 हजार रुपए नकद रोगी कल्याण समिति के लिए अधिकारियों को दिए.

लॉकडाउन में अनोखी शादी
  • ना बैंड बाजा, ना बाराती, सादगी से हुई शादी

प्रदेश सहित जिले में फिर से कोविड-19 का संक्रमण देखा जा रहा है. जिसके चलते सभी जगह कोरोना कर्फ्यू लगा है. वहीं अप्रैल के महीने में शादियों के शुभ मुहूर्त थे. जैसे तैसे शादी का मुहूर्त आया तो कोरोना संक्रमण ने उनके सपनों पर पानी फेर दिया. लेकिन सादगी से शादी करने की मिसाल भी जिले से सामने आई, छिंदवाड़ा के सूकुलुटाना में रहने वाले दूल्हा हिमांशु और छापाखाना की रहने वाली रूपाली शादी करने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों की मौजूदगी में एक-दूसरे को वरमाला पहनाई और सादगी पूर्ण तरीके से विवाह संपन्न हुआ.

  • रोगी कल्याण समिति को दिए रुपए

दूल्हा हिमांशु और दुल्हन रूपाली ने अपना विवाह अधिकारियों के सामने वरमाला पहनाकर संपन्न किया, वहीं उन्होंने कोविड-19 संक्रमण महामारी को देखते हुए 11 हजार रुपए रोगी कल्याण समिति के लिए एसडीएम अतुल सिंह को दिया, जो पैसे कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए खर्च होंगे.

एक शादी ऐसी भी... दूल्हे समेत सभी बारातियों को दहेज में मिला मास्क और सेनिटाइजर

  • एसडीएम अतुल सिंह ने वर-वधू को दी बधाई

कलेक्ट्रेट परिसर में सादगी पूर्ण तरीके से विवाह संपन्न हुआ, जिसके बाद एसडीएम अतुल सिंह ने वर-वधू को शुभकामनाएं दी. एसडीएम अतुल सिंह ने बताया कि इस जोड़े ने युवा जोड़ों ने एक मिसाल पेश की है कोविड-19 संक्रमण के चलते बिना भीड़भाड़ किए दो लोगों में विवाह संपन्न हुआ. छिंदवाड़ा जिले में कोरोना कर्फ्यू चल रहा है जो अब बढ़कर 7 मई तक कर दिया गया है. वहीं विवाह को लेकर भीड़ इकट्ठा ना होने को लेकर निर्देश जारी है.

Last Updated : Apr 30, 2021, 9:06 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details