मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान बिल को लेकर हो रहे प्रदर्शन पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, किसानों को किया जा रहा भ्रमित

कृषि कानून को लेकर देशभर में हो रहे आंदोलन पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि किसानों के लिए लाया गया बिल किसान हित में है, लेकिन किसानों को भ्रमित किया जा रहा है.

Union Minister Prahlada Patel
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

By

Published : Dec 6, 2020, 3:44 PM IST

छिंदवाड़ा।पर्यटन संस्कृति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेलएक निजी कार्यक्रम में शामिल होने छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने देश भर में हो रहे किसान आंदोलन को लेकर कहा कि किसानों के लिए लाया गया कृषि कानून बिल किसानों के हित में है, लेकिन उन्हें भ्रमित किया जा रहा है. लोगों को यूनिवर्सल तरीके से सोचना होगा. किसान और मजदूरों के हितों में जो काम मोदी सरकार ने किया है वह देश में आज तक कभी नहीं हुए हैं. इसलिए किसानों का जो भ्रम है वह धीरे-धीरे दूर हो जाएगा.

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि सरकार ने 9 तारीख की डेडलाइन दी है, इसलिए वह इस मामले पर ज्यादा कुछ और टिप्पणी नहीं करना चाहते है. प्रहलाद पटेल ने बताया मंडी के कामों में आमूलचूल परिवर्तन लाने की जरूरत होती है और सरकार ने इन कानूनों में वही काम किया है. इसमें कहीं से किसानों को किसी तरीके का नुकसान नहीं है, लेकिन फिर भी अगर कहीं उन्हें संसद लग रहा है तो सरकार उस पर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें:किसान आंदोलनः किसान यूनियन के प्रतिनिधियों ने सिंघु बॉर्डर पर बैठक की

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैंने जिंदगी भर किसानों के लिए लड़ाई लड़ी है. किसानों के बेहतर सुधार के लिए किसी सरकार ने नहीं लिए है. चाहे वो मजदूरों के मामले हो या किसानों के मामले हो. इस कृषि बिल में किसी को भ्रम है तो सरकार से बात करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details