मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अब कमलनाथ का किला भेदेगी BJP! पार्टी ने इस फायर ब्रांड नेता को भेजा - मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

छिंदवाड़ा में कमलाथ के किला को गिराने के लिए भाजपा एड़ी चोटी का जोर लगा रही है, लगातार बीजेपी के मंत्री छिंदवाड़ा दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे ही गुरुवार को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 3 दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने आदिवासी कार्यकर्ताओं के घर भोजन भी किया.

mp assembly election 2023
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023

By

Published : Mar 3, 2023, 9:00 AM IST

छिंदवाड़ा। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और हिंदुत्व चेहरा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को छिंदवाड़ा में कमलनाथ को घेरने की जिम्मेदारी दी गई है, इसके चलते वे 3 दिनों के दौरे पर 2 मार्च को छिंदवाड़ा पहुंचे. यहां वे आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव की रणनीति तैयार करेंगे, इसके लिए वे भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे. गुरुवार को गिरिराज सिंह ने चमत्कारिक विश्व प्रसिद्ध हनुमान मंदिर जाम सांवली में भगवान के दर्शन किए.

हनुमान मंदिर जाम सांवली पहुंचे गिरिराज सिंह

आदिवासी कार्यकर्ताओं के घर करेंगे भोजन:केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह नागपुर एयरपोर्ट से कार द्वारा प्रस्थान कर जाम सांवली पहुंचे, यहां उन्होंने भगवान हनुमान के दर्शन कर पूजा की. इसके बाद उन्होंने सतपुड़ा विधि महाविद्यालय में आदिवासी परिवार के साथ बैठकर भोजन किया. मंत्री गिरिराज 3 मार्च को कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे, शुक्रवार सुबह वे सबसे पहले प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद चांद नगर में एक कार्यकर्ता के निवास पर भोजन कर दोपहर कृषि उपज मंडी प्रांगण चांद में हितग्राही सम्मेलन में भाग लेंगे. बारात घर अमरवाड़ा में पंच परमेश्वर प्रशिक्षण के समापन कार्यक्रम में भी मंत्री गिरिराज हिस्सा लेंगे, दोपहर में महिला स्व-सहायता समूह के सम्मेलन में मंत्री गिरिराज शामिल होंगे. इसके बाद वे जनपद पंचायत अध्यक्ष के निवास पर भोजन कर अमरवाड़ा से प्रस्थान कर छिंदवाड़ा पहुंचेंगे.

पॉलिटिक्स से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें...

अप्रैल में छिंदवाड़ा दौरे पर आ सकते हैं अमित शाह:4 मार्च को केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दोपहर 1 बजे दशहरा मैदान छिंदवाड़ा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे, इसके बाद दोपहर 3 बजे सर्किट हाउस छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से चर्चा करेंगे. शाम 4:30 बजे छिंदवाड़ा से कार द्वारा नागपुर से प्रस्थान करेंगे. दरअसल चुनावों के मद्देनजर छिंदवाड़ा में कमलनाथ के किले को ध्वस्त करने के लिए भाजपा लगातार काम कर रही है, इसी के चलते अप्रैल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा आ सकते हैं. इन्हीं तैयारियों का जायजा लेने और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के लिए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को जिम्मेदारी दी गई है, यही सब कारणों की वजह से केंद्रीय मंत्री गिरिराज छिंदवाड़ा पहुंचे.

हनुमान मंदिर जाम सांवली पहुंचे गिरिराज सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details