छिंदवाड़ा। फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग कनेक्शन को लेकर राज्यसभा में जया बच्चन के बयान के बाद रवि किशन के पक्ष में केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते उतर आए हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जया बच्चन ने राज्यसभा में डायलॉगबाजी की है. अन्न उत्सव के कार्यक्रम में छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि सभी की सोच अलग अलग होती है. फिल्म इंडस्ट्री में जिस तरीके से ड्रग की महामारी फैली है. इससे काफी नुकसान है और उसी हकीकत को बीजेपी सांसद रवि किशन ने सदन में बताया था. लेकिन राज्यसभा सांसद और फिल्म अभिनेत्री जया बच्चन ने जिस प्रकार की डायलॉगबाजी की है इसमें उनकी अपनी सोच है. केंद्रीय इस्पात मंत्री ने कहा कि फिलहाल ड्रग को लेकर एक जो नया मोड़ आया है उससे साफ जाहिर हो रहा है कि ड्रग कितना खतरनाक है देश के लिए और सभी के लिए जो चिंता का विषय है.
मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने कहा कि बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी काफी नजदीक से मायानगरी को देखा है इसलिए वह अपने अनुभव के आधार पर माया नगरी में ड्रग कनेक्शन की बात कर रहे हैं. वहीं जया बच्चन जी के अपने निजी विचार हैं लेकिन ड्रग का जो कनेक्शन निकला अपने आप प्रमाणित करता है.
ड्रग कनेक्शन का मामला संसद में गूंजा
अभिनेता सुशांत राजपूत मर्डर केस से शुरू हुए कथित ड्रग कनेक्शन का मामला संसद में भी जोर शोर से गूंजा. संसद में जब समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने बॉलीवुड को ड्रग से जोड़ने वालों को आड़े हाथों लिया. उन्होंने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि फिल्म इंडस्ट्री को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. इस बात पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने भी पलटवार किया है.