छिंदवाड़ा।कलेक्टर परिसर की दीवारों में एमपीपीएससी व पीईबी की तैयारी कर रहे छात्रों ने एक पोस्टर लगाया है, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (cm shivraj missing poster) का फोटो लगाते हुए उन्हें लापता बताया गया है. साथ ही कहा है कि कई सालों से सीएम वैकेंसी नहीं निकाल रहे हैं और ना ही छात्रों को मिल रहे हैं.
छात्रों के लिए मामा हुए लापता
कलेक्टर परिसर की दीवारों में चस्पा किए गए पोस्टर में लिखा है कि मामा लापता हैं. छात्रों को मिल नहीं रहे हैं. न ही छात्रों की आवाज सुन रहे हैं. 4 साल से वैकेंसी (mp unemployed youth struck cm shivraj posters) निकलवा नहीं रहे हैं. एमपीपीएससी 2019/2020 का रिजल्ट निकलवा नहीं रहे हैं. एमपीपीएससी 2021 की वैकेंसी का भी कोई पता ही नहीं है. इतना ही नहीं पीईबी की भर्तियां तीन-चार साल से नहीं निकली हैं. लाखों छात्र-छात्राएं डिप्रेशन में हैं, जिस भी सज्जन को मामाजी दिखें, कृपया उन्हें यह जानकारी दें.