छिंदवाड़ा। बैतूल मार्ग पर लावाघोघरी के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ मीटर नीचे उतर गई और जंगल में जा घुसी. घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है. वहीं बस में 34 यात्री सवार थे, हालांकि, किसी भी यात्रियों को चोटें नहीं आई हैं.
छिंदवाड़ा: अनियंत्रित बस जंगल में घुसी, बड़ा हादसा टला
यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क से कुछ मीटर नीचे उतर गई और जंगल में जा घुसी. बस में सवार 34 यात्री बाल बाल बचे.
बता दें कि बस के टायर फटने से ड्राइवर गति पर नियंत्रण नहीं कर पाया, जिसकी वजह से बस जंगल में जा घुसी. घटना के बाद, बस में सवार एक यात्री ने डायल 100 को फोन कर पुलिस को जानकारी दी, घटना की जानकारी लगते ही लावाघोघरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला.
यह बस इंदौर से छिंदवाड़ा होते हुए बालाघाट तक चलती है. हादसे के बाद सभी यात्री बस से बाहर आ गए, जिन्हें पुलिस ने बैतूल से आ रही दूसरी बस में बैठाकर छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया. साथ ही टीआई ने बताया कि टायर फटने से बस अनियंत्रित हो गई थी. और सड़क से कुछ मीटर जंगल की ओर घुस गई थी.