छिंदवाड़ा। आंधी-तूफान से महाकाल लोक में हुई तबाही को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. इसको लेकर लगातार कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर है. शनिवार को छिंदवाड़ा में कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी किया. इसमें लिखा है कि "बजरंगबली के भक्त कमलनाथ की भक्ति से प्रसन्न होकर हनुमान जी ने हवा चलाकर महाकाल लोक की सच्चाई सामने लाई है."
प्रेस विज्ञप्ति में ये छापा:कांग्रेस द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसमें लिखा गया कि "अक्टूबर 2022 में जब प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था तो झूठ की राजनीति करने वाली भाजपा ने पूर्व मंत्री कमलनाथ को श्रेय देने से पूरी तरह इंकार कर दिया था. लेकिन आज जब बजरंगबली के भक्त कमलनाथ की सेवा से प्रसन्न होकर पवन पुत्र हनुमान जी ने हवा चलाकर सारी सच्चाई उजागर कर दी है."