छिंदवाड़ा। सिवनी-जबलपुर हाईवे रोड की ओर जाने वाला नागपुर-सावनेर सौसर मार्ग आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार होता रहता है, जिसमें कई लोगों की जान चली जाती है, तो कई गंभीर रूप से घायल भी हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना 11 अगस्त यानी मंगलवार को घटित हुई, जिसमें दो युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गए.
कंटेनर ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर, दो युवक गंभीर रूप से घायल - नागपुर-सावनेर सौसर मार्ग
छिंदवाड़ा जिले से सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है, जहां स्कूटी पर सवार दो युवकों को ट्रक कंटेनर ने जोरदार टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल स्कूटी चालक सुरेश शेंडे अपने दोस्त दिनेश देशकर के साथ रेमंड चौक की ओर आ रहा था. इस दौरान खेरितायगांव में नागपुर पारड़सिंघा की ओर से तेज गति में आ रहे एक ट्रक कंटेनर ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी चकनाचूर हो गई. इस दुर्घटना में 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों द्वारा दोनों को गंभीर हालत में सौसर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.