छिंदवाड़ा। जिले के पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर 71 दिन बाद 1 जून को दो ट्रेनें रूकने की रेलवे विभाग ने हरी झंडी दे दी है. जिससे यहां के यात्रियों को आवागमन को लेकर राहत मिलेगी. ट्रेन के स्टॉपेज की जानकारी मिलते ही पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर का श्री गणेश हो गया है. जिससे कुछ हद तक टिकट का वितरण शुरू हो गया है.
छिंदवाड़ा : 71 दिन बाद पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर रूकेंगी 2 ट्रेनें, लोगों के खिले चेहरे - एक जून से चलेंगी ट्रेनें
पांढुर्णा रेलवे स्टेशन पर 71 दिन बाद 1 जून को दो ट्रेन रोकने की रेलवे विभाग ने हरी झंडी दी है. जिससे यहां के यात्रियों को आवागमन को लेकर राहत मिलेगी.
दरअसल 22 मार्च से पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से सभी ट्रेनों का आवागमन रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था. जिससे इस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ था लेकिन अब 2 ट्रेन रोकने की अनुमति मिलते ही यहां चहल पहल शुरू हो गई है. मामले में जब ईटीवी भारत की टीम ने पांढुर्णा रेलवे विभाग से जानकारी हासिल की तो पता चला कि 1 जून की सुबह बेंगलुरू से दानापुर जा रही ट्रेन क्रमांक 02295 रूकेगी. इसी प्रकार दूसरी ट्रेन सिकंदराबाद से दानापुर जा रही ट्रेन क्रमांक 02791 भी पांढुर्णा स्ट्रेशन पर रूकेगी. रेलवे विभाग के मुताबिक यह दोनों ट्रेनें अप और डाउन लाइन में भी रुकेगी. ताकि इससे अब आने जाने वाले रेल यात्रियों को राहत मिल सके.
मिली जानकारी के मुताबिक पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से हर दिन कुल 67 एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं. इन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों का स्टॉपेज पांढुर्णा स्टेशन है. जहां सभी एक्सप्रेस ट्रेने रुकती हैं. लेकिन कोरोना वायरस के कारण इन ट्रेनों को रेलवे विभाग ने बंद कर दिया गया है, जिनमें से 2 ट्रेन को रूकने की अनुमति प्रदान की गई है. वहीं शेष ट्रेनों का भी इंतजार किया जा रहा है.