छिंदवाड़ा। पिपलानारायणवार पुलिस चौकी में एक शराबी को बेरहमी से पीटते हुए 2 पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो सामने आने बाद पुलिस के इस असंवेदनशील रवैये को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने शराबी की पिटाई करने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
LIVE VIDEO: शराबी की पुलिस ने की बेदम पिटाई, दो लाइन अटैच - पिटाई का लाइव वीडियो
छिंदवाड़ा में पुलिसकर्मियों द्वारा एक शराबी कि पिटाई का वीडियो सामने आया था, इस वीडियो के आधार पर पिपलानारायणवार पुलिस चौकी पदस्थ दो पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है.
डीएसपी एसपी सिंह ने बताया कि वीडियो करीब 10 से 12 दिन पुराना है, जिस व्यक्ति की पुलिसकर्मी पिटाई कर रहे हैं वह शराबी है और मोहल्ले बाजार में बेवजह लोगों को परेशान करता है. घटना के दिन भी जबरदस्ती बैंक में घुसकर हंगामा मचा रहा था, जिसके बाद बैंक कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, जब पुलिसकर्मियों ने व्यक्ति को पुलिस वैन में बैठाकर थाना लाना चाहा तो पुलिसकर्मियों के साथ ही गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई की.
वीडियो वायरल होने के बाद एसपी विवेक अग्रवाल ने दोनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया है और जांच डीएसपी के हाथों में सौंपा ही है.