मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

बुधवार को प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि 3 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं.

concept image
सांकेतिक चित्र

By

Published : Sep 2, 2020, 6:39 PM IST

Updated : Sep 2, 2020, 7:41 PM IST

छिंडवाड़ा/धार/सतना। बुधवार को प्रदेश में तीन अलग-अलग जगहों पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में 3 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. छिंदवाड़ा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसे इलाज के लिए अमरवाड़ा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक एनएच- 547 में जुगावानी टोल प्लाजा के पास ट्रक चालक ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई हैं. मृत बच्चे के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत

सतना जिले के सिंहपुर में हुए सड़क हादसे में आरक्षक मोहित प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गए. जब आरक्षक थाने की ओर जा रहे थे, तभी पहाड़ी खेरा के पास सतना से पन्ना की ओर जा रही एक कार ने बाइक को पीछे से टक्कर मारी. जिसकी वजह से आरक्षक मोहित प्रजापति की बाइक के परखच्चे उड़ गए. आरक्षक को गंभीर चोटें आई है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है, साथ ही घायल आरक्षक के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

धार में इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम कलसाडा के पास मिनी ट्रक ने स्कूटी सवार दो युवतियों को टक्कर मार दी. सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवती की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि मृत युवती के साथ उसकी फ्रेंड नेहा जाट हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई, लोगों ने पुलिस को इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. जिसके बाद सादलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं गंभीर रूप से घायल युवती का इलाज धार के शासकीय अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश सादलपुर थाना पुलिस कर रही है.

Last Updated : Sep 2, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details