मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ के गबन में 2 प्रबंधक सस्पेंड, कई बड़े चेहरे हो सकते हैं बेनकाब - विधि सलाहकार अधिवक्ता पीयूष शर्मा

कृषि शाखा में पाई गई आर्थिक अनियमितताओं के लिए प्रमुख दोषी तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया, जिसके बाद विधि सलाहकार अधिवक्ता पीयूष शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत जानकारी दी गई.

two managers suspended
दो प्रबंधक सस्पेंड

By

Published : Jan 29, 2021, 10:05 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन कांड में दोषी पाए गए तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया गया. वहीं अब तक चली जांच में प्रमुख दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रबंधन ने अपने विधि सलाहकार अधिवक्ता पीयूष शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत जानकारी दी. वहीं मामले की जांच अपेक्स बैंक टीम भी कर रही है. भोपाल से आए दो सदस्यीय दल ने दिन भर मामले से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले.

कई बड़े चेहरे संदेह के घेरे में

गौरतलब है कि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने अपनी कृषि शाखा छिंदवाड़ा में पाई गई आर्थिक अनियमितताओं के लिए प्रमुख दोषी तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उनके कार्यकाल की विस्तृत जांच जारी है. हालांकि, मामले में कई बड़े चेहरे भी संदेह के घेरे में है.

करीब डेढ़ करोड़ रुपये का हुआ गबन

को-ऑपरेटिव बैंक की कृषि शाखा में एक करोड़ 44 लाख रुपये का गबन हुआ है. आरोपितों ने चार निष्क्रिय खाते चिन्हित किए, जिनके विधिवत एटीएम भी जारी कर दिए गए. इसके बाद एक खाते से रोजाना 40 हजार रुपये निकाले गए. इस प्रकार अब तक एक करोड़ 44 लाख रुपये एटीएम के जरिए निकाले गए. जैसे ही इस मामले की जानकारी बैंक प्रबंधन तक पहुंची, तो बैंक प्रबंधन ने इस मामले में सबसे पहले बैंक मैनेजर को निलंबित किया. इसके बाद अब विधिक सलाहकार के जरिए एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है.

जिले के आदिवासी क्षेत्र की 5 शाखाएं जांच के घेरे में हैं. बैंक प्रबंधन के साथ सहकारिता विभाग भी खातों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से कवायद कर रहा है. हाल ही में एक शाखा के कंप्यूटर ऑपरेटर की संपत्ति को लेकर भी शिकायत की गई थी, जिसके बाद लगातार हो रहे खुलासों से हड़कंप मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details