छिंदवाड़ा। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की कृषि शाखा में हुए गबन कांड में दोषी पाए गए तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया गया. वहीं अब तक चली जांच में प्रमुख दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रबंधन ने अपने विधि सलाहकार अधिवक्ता पीयूष शर्मा के साथ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें विस्तृत जानकारी दी. वहीं मामले की जांच अपेक्स बैंक टीम भी कर रही है. भोपाल से आए दो सदस्यीय दल ने दिन भर मामले से जुड़े दस्तावेज भी खंगाले.
कई बड़े चेहरे संदेह के घेरे में
गौरतलब है कि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक ने अपनी कृषि शाखा छिंदवाड़ा में पाई गई आर्थिक अनियमितताओं के लिए प्रमुख दोषी तत्कालीन शाखा प्रभारी संदीप सूर्यवंशी और फूल सिंह चौरे को निलंबित कर दिया था, जिसके बाद उनके कार्यकाल की विस्तृत जांच जारी है. हालांकि, मामले में कई बड़े चेहरे भी संदेह के घेरे में है.