छिंदवाड़ा। पूर्व हरदोई के गांव जामुन पानी से लगे जंगल में दो तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. इन्हें पकड़ना वन विभाग के लिए भी एक चुनौती है. तेंदुए गांव में घुसकर मवेशियों का शिकार कर रहे हैं. पिछले 33 दिनों में तेंदुए 10 मवेशियों का शिकार कर चुके हैं.
तेंदुए का आतंक, 33 दिनों में 10 मवेशियों का किया शिकार, CCTV फुटेज में हुआ खुलासा
छिंदवाड़ा के जामुन पानी गांव से लगे जंगल में दो तेंदुए ने आतंक मचा रखा है. पिछले 33 दिनों में तेंदुए ने 10 मवेशियों का शिकार किया है. अब एक गाय का शिकार करते हुए CCTV फुटेज भी सामने आया है.
तेंदुए की शिकार शैली में आए इस बदलाव को देखकर वन अधिकारी वन्य प्राणी विशेषज्ञों की सलाह से कार्ययोजना तैयार कर रहे हैं. बीती रात तेंदुए ने एक गांव में घुसकर किसान के घर के बाहर बनी कोठी से गाय का शिकार किया. 3 दिन पहले भी तेंदुए कोर्ट में बंधे मवेशी का शिकार करने के लिए घुसे थे, लेकिन ग्रामीणों ने उसे खदेड़ दिया. ये तेंदुए रात के वक्त जगंल से गांव में घुस आते हैं और घरों के बाहर बंधे मवेशियों का शिकार करते हैं.
ऐसी ही एक घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. इसमें तेंदुए गाय का शिकार कर उसे खाते हुए नजर आ रहे हैं. तेंदुए के जोड़े से गांव के लोग दहशत में हैं.