मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Cylinder Burst: गुब्बारे में गैस भरते वक्त फटा सिलेंडर, दो की मौत, घायल नागपुर रेफर - MP Cylinder Burst

रक्षाबंधन के दिन गुब्बारे में हवा भरने के दौरान गैस सिलेंडर फट (MP Cylinder Burst) गया, जिसमें दो लोगों (2 Dies after Cylinder Burst) की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें छिंदवाड़ा जिला अस्पताल में इलाज के बाद नागपुर रेफर किया गया है.

2 Dies after Cylinder Burst
घायलों को ले जाता स्टाफ

By

Published : Aug 23, 2021, 7:47 AM IST

छिंदवाड़ा। छोटा तालाब (Chhota Talab) के पास गुब्बारे में भरने वाला (Filling Gas in Balloon) गैस सिलेंडर (Cylinder Blast) अचानक फट गया, जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिनकी गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ये जानकारी एडिशनल एसपी ने दी है, जबकि प्रत्यक्षदर्शी (Eye Witness) घायलों की संख्या 6 से 7 बता रहे हैं. हालांकि, तीन घायलों में से दो को नागपुर रेफर किया गया है.

अस्पताल पहुंचे एसपी विवेक अग्रवाल

गुब्बारों में गैस भरने वाला सिलेंडर फटा, दो की मौत, 3 लोग घायल

छोटा तालाब के पास रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2021) के दिन हुए दर्दनाक हादसे के चश्मदीद (Eye Witness) ने बताया कि वह तालाब में मछलियों को ब्रेड खिलाने गया था, तभी तीन बार जोरदार धमाका (MP Cylinder Burst) हुआ, ऐसा लगा कि बादल फट गए हैं, उसने गेट के पास जाकर देखा तो वहां एक बुजुर्ग के शरीर के टुकड़े बिखरे पड़े थे, जबकि एक और व्यक्ति कुछ दूरी पर मृत पड़ा हुआ था. वहीं एक बच्चे के हाथ की हड्डी हाथ से बाहर निकल गई थी. मौके पर अफरातफरी मची थी, ऑटो से घायलों को जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) भिजवाया गया.

अस्पताल के बाहर मौजूद पुलिस

एसपी विवेक अग्रवाल ने बताया कि गुब्बारे में हवा भरते समय सिलेंडर फटने से घटनास्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, घायलों में एक महिला, एक पुरुष और एक 10 साल का बच्चा है, जिनमें से दो घायलों को नागपुर रेफर किया गया है.

एसपी विवेक अग्रवाल

वहीं जिला अस्पताल (Chhindwara District Hospital) में लापरवाही का आलम साफ देखा जा सकता है, ऑपरेशन थिएटर (Operation Theatre) के बाहर आधा घंटे तक घायल तड़पता रहा. ईटीवी भारत की दखल के बाद ऑपरेशन थिएटर के अंदर ले जाया गया. तब जाकर उसे इलाज मिला. कुकड़ा चामन (Kukda Chaman Accident) हादसे में घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था, जहां ऑपरेशन थिएटर के बाहर उसे अकेला छोड़ दिया गया. पीड़ित ने बताया कि वह आधा घंटे से स्ट्रेचर पर लेटा है, कोई पूछा तक नहीं और न ही कोई दिखा. वहीं सिलेंडर ब्लास्ट (MP Cylinder Burst) में घायलों का इलाज भी चल रहा था.

स्ट्रेचर पर पड़ा घायल

छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ (Chhindwara MP NakulNath) ने ट्विटर पर लिखा- छिन्दवाड़ा में छोटा तालाब के समीप गुब्बारे की दुकान पर गैस सिलिंडर फटने से हुए हादसे में एक व्यक्ति की घटना स्थल पर मृत्यु एवं दो व्यक्तियों के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं. ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details