छिंदवाड़ा। जिले के परासिया विधानसभा के बड़कुही-चांदामेटा के बीच भीषण सड़क हादसे में आरक्षक जयप्रकाश रघुवंशी सहित दो लोगों की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक देर रात बड़कुही-चांदामेटा के बीच कार और ट्रक की जोरदार भिड़त हो गई. जिसमें कार सवार आरक्षक जयप्रकाश रघुवंशी की मौके पर ही मौत हो गई.
ट्रक और कार की टक्कर, हादसे में आरक्षक सहित दो लोगों की मौत - छिंदवाड़ा रोड एक्सीडेंट दो लोगों की मौत
छिंदवाड़ा में देर रात बड़कुही-चांदामेटा के बीच भीषण सड़क हादसे में आरक्षक जयप्रकाश रघुवंशी सहित दो लोगों की मौत हो गई.
सड़क हादसे में दो की मौत
आरक्षक जयप्रकाश रघुवंशी थाना चांदामेटा में पदस्थ थे. सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया कि ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मारी है. टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ गए.
वहीं कार सवार जयप्रकाश रघुवंशी और उनके साथ कार में मौजूद एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है. बता दें कि जिले में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है. जिसकी वजह से भी सड़क हादसे हो रहे हैं.