मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

IPL मैच पर सट्टा लगा रहे दो सट्टेबाज गिरफ्तार - bookies arrested for betting

आईपीएल शुरू होते ही सट्टा गैंग एक्टिव हो गया है. इस बीच पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

क्राइम न्यूज
क्राइम न्यूज

By

Published : Apr 27, 2021, 1:03 AM IST

छिंदवाड़ा।आईपीएल शुरू होते ही सट्टा गैंग सक्रिय हो गया है. ऐसे में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सट्टा लगा रहे लोगों की धरपकड़ शुरू कर दी है. साथ ही इस दौरान 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 65 हजार रुपए की नकदी और 6 मोबाइल फोन जब्त किए हैं. वहीं, पुलिस ने 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

क्राइम न्यूज

दो आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, कोतवाली थाना टीआई ने बताया कि 25 अप्रैल की रात इस संबंध में सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि बुधवारी बाजार में ऋषभ साहनी नाम के व्यक्ति द्वारा आईपीएल मैच को लेकर सट्टा खिलाया जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू किया. इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को बुधवारी बाजार से गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन और 65 हजार की नगदी बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. लगातार पुलिस द्वारा सट्टा और आईपीएल मैच में पैसा लगाने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details