छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा से 30 किलोमीटर दूर हर्रई थाना क्षेत्र के बसूरिया गांव से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार को रात 8.30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाते हुए एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. वहीं मृतक रमाकांत और रामलाल बसुरिया खुर्द के रहने वाले थे, जिनकी उम्र 18 और 19 साल बताई जा रही है.
छिंदवाड़ा: बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत, जांच में जुटी पुलिस - सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के बसूरिया गांव से एक सड़क हादसे का मामला सामने आया है. छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर तेज गति से जा रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा
दरअसल, दोनों युवक पेट्रोल लेने के लिए बसूरिया से हर्रई पेट्रोल पंप जा रहे थे. इसी बीच छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर जाते हुए ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. हादसे की जानकारी लगते ही हर्रई थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो शवों का पंचनामा बनाकर उन्हे हर्रई मरचूरी में रख दिया है.
वहीं पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है. साथ ही फरार हुए ट्रक चालक को पुलिस खोजने में लग गई है.