छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया है. हालांकि सड़क मार्ग पर तो जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है, लेकिन रेलवे स्टेशनों में बिना RT-PCR की रिपोर्ट के बिना ही बेधड़क यात्री आ रहे हैं.
महाराष्ट्र से बिना रिपोर्ट के आ रहे लोग
छिंदवाड़ा के पड़ोसी महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा में हर दिन हजारों यात्री आते हैं, हालांकि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सड़क मार्ग की बॉर्डर सीमा पर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए RT-PCR की रिपोर्ट को अनिवार्य किया है. लेकिन नागपुर से आने वाली ट्रेन में नियम का पालन नहीं हो रहा है. जिसके चलते नागपुर से आने वाले सैकड़ों यात्री बिना आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के ही छिंदवाड़ा आ रहे हैं.