मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन से बिना RT-PCR रिपोर्ट के बेधड़क आ रहे महाराष्ट्र के यात्री - महाराष्ट्र के यात्री

कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते अब RT-PCR टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं छिंदवाड़ा में बिना RT-PCR रिपोर्ट के ही लोग जिले में प्रवेश कर रहे हैं.

Passengers arriving by train without RT-PCR report
ट्रेन से बिना RT-PCR रिपोर्ट के आ रहे यात्री

By

Published : Feb 25, 2021, 2:55 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 3:43 PM IST

छिंदवाड़ा। कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने महाराष्ट्र सीमा से लगे जिलों में महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए RT-PCR की नेगेटिव रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया है. हालांकि सड़क मार्ग पर तो जिला प्रशासन सख्ती दिखा रहा है, लेकिन रेलवे स्टेशनों में बिना RT-PCR की रिपोर्ट के बिना ही बेधड़क यात्री आ रहे हैं.

ट्रेन से बिना RT-PCR रिपोर्ट के आ रहे यात्री

महाराष्ट्र से बिना रिपोर्ट के आ रहे लोग

छिंदवाड़ा के पड़ोसी महाराष्ट्र के नागपुर से छिंदवाड़ा में हर दिन हजारों यात्री आते हैं, हालांकि राज्य सरकार की गाइड लाइन के अनुसार सड़क मार्ग की बॉर्डर सीमा पर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए RT-PCR की रिपोर्ट को अनिवार्य किया है. लेकिन नागपुर से आने वाली ट्रेन में नियम का पालन नहीं हो रहा है. जिसके चलते नागपुर से आने वाले सैकड़ों यात्री बिना आरटीपीसीआर की रिपोर्ट के ही छिंदवाड़ा आ रहे हैं.

कोरोना के बढ़ते खतरे को देख मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

जांच के नाम पर हो रही थर्मल स्कैनिंग

छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन में जांच के नाम पर थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. जिसके चलते यात्रियों का डाटा तैयार किया जा रहा है. साथ ही उनका टेंपरेचर चेक किया जा रहा है. बाकी यात्रियों से किसी तरह की रिपोर्ट नहीं मांगी जा रही है. यात्रियों का कहना है कि उनसे RT-PCR से संबंधित किसी भी ने रिपोर्ट न तो मांगी है और न ही चेक की गई.

Last Updated : Feb 25, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details