ETV Bharat Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ही चलती है ट्रेन, इसे मंडला फोर्ट तक बढ़ाने की मांग तेज - अन्य ट्रेनों की नहीं मिलती कनेक्टिविटी

दक्षिण पूर्व मध्य की ओर से बड़े जोर-शोर से छिंदवाड़ा-नैनपुर-मंडला फोर्ट ट्रेन की शुरूआत तो कर दी, लेकिन अब यात्री इसकी समय सारणी में बदलाव की मांग कर रहे हैं. छिंदवाड़ा-नैनपुर पैसेंजर ट्रेन रोजाना चलती है, लेकिन इस ट्रेन को अब मंडला फोर्ट तक बढ़ाए जाने की मांग उठ रही है.

Train runs from Chhindwara to Nainpur only
छिंदवाड़ा से नैनपुर तक ही चलती है ट्रेन
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 8:48 AM IST

छिंदवाड़ा। रेलवे के प्रोजेक्ट का नाम छिंदवाड़ा-नैनपुर- मंडला फोर्ट था, जिसके अनुसार इस ट्रेन को भी सीधे मंडला फोर्ट तक चलना था. लेकिन छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से चलने वाली दोनों पैसेंजर ट्रेन सिर्फ नैनपुर तक ही चलती हैं, जिसके कारण यात्रियों की परेशानी होती है. छिंदवाड़ा से नैनपुर तक के लिए जो ट्रेन शुरू हुई है, वह रोजाना छिंदवाड़ा से सुबह रवाना होकर सुबह 11.15 बजे नैनपुर पहुंच जाती है. यह ट्रेन लगभग पांच घंटे के प्लेटफार्म में खड़े रहने के बाद दोबारा छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है. इतने लंबे समय तक प्लेटफार्म पर ट्रेन खड़े रहने के बावजूद मंडला तक इस ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया गया है.

अन्य ट्रेनों की नहीं मिलती कनेक्टिविटी :छिंदवाड़ा से नैनपुर तक चलने वाली इस ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को जबलपुर और मंडला ट्रेन की कनेक्टिविटी नहीं मिलती है. नैनपुर से जबलपुर और नैनपुर से मंडला या फिर गोंदिया तक चलने वाली अन्य ट्रेनों की समयसारणी के अनुसार कनेक्टिविटी नहीं मिलती है. ये ट्रेन छिंदवाड़ा से सुबह 7 बजे रवाना होकर सिवनी सुबह 8.43 नैनपुर सुबह 11.15 बजे पहुंचती है. यही ट्रेन करीब छह घंटे नैनपुर प्लेटफार्म पर खड़े रहने के बाद शाम 6 बजे नैनपुर से छिंदवाड़ा के लिए रवाना होती है. छिंदवाड़ा से एक अन्य ट्रेन शाम 6 बजे रवाना होकर नैनपुर रात 10 बजे पहुंचती है. इसके बाद यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5 बजे नैनपुर से रवाना होती है. दरअसल, छिंदवाड़ा से नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रीवा दौरे के दौरान वर्चुअल रूप से की थी.

Must Read: ये खबरें भी पढ़ें...

मंडला तक चलाने की मांग :ट्रेन में यात्रा करने वाले विद्यार्थी अनिल सिंह ने बताया कि ट्रेनों की सुविधा शुरू हो गई है. यह अच्छी बात है लेकिन रेलवे अधिकारियों को यात्रियों को देखते हुए अन्य कनेक्टिविटी का भी ख्याल रखना चाहिए तांकि कम समय में यात्रा कर सके. व्यापारी गजेंद्र राय ने बताया कि ट्रेन को नैनपुर तक ही चलाया जा रहा है. ट्रेन को मंडला फोर्ट तक चलने से यात्रियों को सुविधा होगी. ऐसा ही कुछ जबलपुर ट्रेन के लिए भी होना चाहिए, जो सीधे छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन से चले. रेलवे को यात्रियों की संख्या और रोजाना कर रहे सफर के अनुसार इसकी समय सारणी में बदलाव करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details