छिंदवाड़ा। प्रदेश भर में हाल ही में यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह खत्म हुआ है, लेकिन पुलिस खुद ही यातायात नियमों को तोड़ती नजर आ रही है. वे हेलमेट भी बिना लगाए नजर आते हैं. शहर भर में नो पार्किंग में वाहन खड़े रहते हैं. ऑटो चालक भी अपनी मनमानी करने से नही चूक रहे, वहीं यातायात डीएसपी सुदेश कुमार सिंह ने कहा कि जो भी यातायात नियम का पालन नहीं करता है उन पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
यातायात नियमों को खुद तोड़ रही पुलिस, ट्रैफिक DSP ने कड़ी कार्रवाई की कही बात
छिंदवाड़ा में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. यातायात पुलिस खुद नियमों का पालन नहीं करती हुई नजर आ रही है. इस पर यातायात डीएसपी ने कहा है कि ट्रैफिक रूल्स का पालन नहीं करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस खुद नहीं कर रही नियमों का पालन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के चलते जहां एक ओर प्रशासन जगह-जगह बैनर-पोस्टर लगाए हुए है और जागरूकता रथ, नुक्कड़ नाटक जैसे कार्यक्रम कर रहा है, वहीं दूसरी ओर शहर में यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. बेलगाम ऑटो चालक मनमर्जी से कहीं भी खड़े होकर सवारी उतारते हैं, चढ़ाते हैं, नो पार्किंग में खड़े वाहन यातायात को बाधित करते हैं. यातायात का पालन करवाने वाले पुलिस वाले खुद नियमों को तोड़ रहे हैं.
Last Updated : Jan 23, 2020, 12:44 PM IST