मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: 25 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

मध्य प्रदेश में 32वां सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत छिंदवाड़ा में भी इस कार्यक्रम के जरिए जागरूकता रथ यात्रा निकाली गई और लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में बताया गया.

Traffic police took joint action on 25 vehicles doing noise pollution
ध्वनि प्रदूषण कर रहें 25 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Jan 23, 2021, 2:55 PM IST

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश में 32वां सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. जिसके तहत लोगों को सड़क नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ जिले भर में घुमाया जा रहा है. छिंदवाड़ा जिले में भी यातायात सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. शहर में जागरूकता रथ को कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

साथ ही पुलिस कई नुक्कड़ नाटक और बाइक रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहीं है. सड़क पर चलने वाले सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

ध्वनि प्रदूषण कर रहें 25 वाहनों पर यातायात पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

इस कार्यक्रम के बारे में यातायात डीएसपी स्वदेश सिंह ने बताया कि सड़क पर ध्वनि प्रदूषण कर रहे 25 वाहनों को यातायात थाने में खड़ा कराया गया, जिसके बाद यातायात पुलिस, परिवहन विभाग और प्रदूषण नियंत्रण केंद्र ने संयुक्त कार्रवाई की. साथ ही ध्वनि प्रदूषण कर रहे वाहनों के चालकों पर चलानी कार्रवाई की और उन्हें सख्त हिदायत भी दी गई.

वहीं सुदेश सिंह यात्रा डीएसपी ने बताया कि सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें लोगों को लगातार जागरूक करने की कोशिश की जा रही है कि चालक हमेशा सड़क पर चलते समय हेलमेट लगाए और सीट बेल्ट का उपयोग करें. साथ ही उन्होंने बताया कि गाड़ी चलाते वक्त फोन पर बात ना करें, एक निश्चित दूरी पर गाड़ी चलाएं और यातायात सिग्नल का पालन करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details