छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री कमलनाथ के ओएसडी प्रवीण कक्कड़ और राजनीतिक सलाहकार राजेंद्र कुमार मिगलानी के आवासों पर आयकर के छापों के बाद छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री के निवास में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है.
सीएम हाउस के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा, क्या सता रहा आयकर विभाग का डर? - mp
मुख्यमंत्री कमलनाथ का निवास छिंदवाड़ा के शिकारपुर में है. दिन भर तो मुख्यमंत्री निवास में सामान्य गतिविधियां थीं, लेकिन शाम होते ही मुख्यमंत्री निवास से करीब एक किलोमीटर दूरी तक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया. सीएम के घर के आसपास भारी तादाद में पुलिस के जवान तैनात हैं.
मुख्यमंत्री कमलनाथ का निवास छिंदवाड़ा के शिकारपुर में है. दिन भर तो मुख्यमंत्री निवास में सामान्य गतिविधियां थीं, लेकिन शाम होते ही मुख्यमंत्री निवास से करीब एक किलोमीटर दूरी तक पुलिस के जवानों को तैनात कर दिया. सीएम के घर के आसपास भारी तादाद में पुलिस के जवान तैनात हैं.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री से जिन लोगों का अपॉइंटमेंट है या फिर जिसे मुख्यमंत्री के निवास से अंदर जाने की अनुमति है, वही यहां से जा पा रहे हैं. आम लोगों को आने जाने के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. छिंदवाड़ा नागपुर मार्ग से शिकारपुर गांव को जाने वाली सड़क आम रास्ता है. इसी रास्ते में मुख्यमंत्री कमलनाथ का निवास है लेकिन उनके ओएसडी के घर पर आयकर की कार्रवाई के बाद इस रास्ते को पूरी तरह से सील कर दिया गया है.