छिंदवाड़ा।चौरई और चांद क्षेत्र में दिखाई देने वाला पेंच का बाघ अब कपुर्दा में नजर आया है. किसानों ने बाघ की दहाड़ खेत में सुनीं जिसके बाद इस बात की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई. कई ग्रामीणों ने बाघ को देखा भी था. सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और लगातार क्षेत्र में गश्त कर रहा है.
बाघ की सर्चिंग में जुटा वन विभाग
वन विभाग ने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. जो बाघ की सर्चिंग कर रहे हैं. बाघ की पुष्टि होने के बाद अधिकारियों ने क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है. गौरतलब है कि पिछले दो महीने से चौरई व चांद के जंगलों से लगे ग्रामों के करीब बाघों का मूवमेंट बना हुआ है.
दो बाघों की मूवमेंट के बाद वन विभाग का दावा यह है कि एक बाघ तो जंगल की ओर लौट गया है, लेकिन दूसरा अब भी क्षेत्र में अपनी उपिस्थति दर्ज करा रहा है. बाघ का मूवमेंट खेत में मिलने के बाद डीएफओ अखिल बंसल ने चौरई अमले को खेत से लगे ग्रामों में तैनात कर दिया है.