मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाघ ने किया बैल का शिकार, लोगों में दहशत - Bull hunting in Chhindwara

छिंदवाड़ा के सीतापर गोह में एक बाघ ने किसान के खेत में बंधे बैल का शिकार कर लिया. जिसके बाद गांव में भय का माहौल बना हुआ है.

बाघ ने किया बैल का शिकार

By

Published : Nov 23, 2019, 2:56 PM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:41 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के डुंगरिया गांव के सीतापर गोह में खेत में बंधे बैल का शिकार बाघ ने किया. जिसके बाद जब घरवालों ने देखा, तो इसकी जानकारी वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने घटना का पंचनामा तैयार कर बाघ के पद मार्क लिए स्क्रैच का निशान लिया. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बाघ ने किया बैल का शिकार

बता दें कि चौरई जनपद के डुंगरिया गांव के सीतापर गोह में किसान मनीराम वर्मा के खेत में बंधे बैल का रात में बाघ ने शिकार कर लिया. जिसके पद चिन्ह मौके पर मिले. घटना की जानकारी मनीराम के बेटे को सुबह खेत पर पहुंचने पर मिली. जिसके बाद उसने आसपास के लोगों को बताया. इस घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल है, क्योंकि यह क्षेत्र में पहली घटना नहीं है. इसके पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं और बाघ की लोकेशन भी आसपास की ही बताई जा रही है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 3:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details