मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: इंजेक्शन की चोरी करते पकड़े गए तीन वार्ड बॉय

जिला अस्पताल में एक मरीज के परिजनों ने इंजेक्शन की चोरी करते तीन वार्ड बॉय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Three ward boys arrested
तीन वार्ड बॉय गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 3:46 PM IST

छिंदवाड़ा। जिला अस्पताल में एक कोविड मरीज के परिजनों ने तीन वार्ड बॉय को इंजेक्शन की चोरी करते पकड़ लिया. तीनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. तीनों पर इंजेक्शन को बाहर बेचने का आरोप लगा है.

मरीजों को लगने वाले इंजेक्शन की करते थे चोरी

परिजनों ने बताया कि उन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत थी. बाजार में उन्हें इंजेक्शन कहीं नहीं मिली, तो उन्होंने वार्ड बॉय से संपर्क किया. वार्ड बॉय ने उन्हें 14 हजार रुपए में इंजेक्शन देने की बात कही. वह दो इंजेक्शन लेकर अस्पताल के गेट के पास पहुंचे, उसी दौरान परिजनों ने आरोपी वार्ड बॉय को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, परिजनों का आरोप है कि जब इंजेक्शन चोरी करके बेचे जा सकते हैं, तो जरूरतमंद मरीज को दूसरा इंजेक्शन लगा सकते हैं, फिर उस इंजेक्शन को ऐसे वार्ड बॉय बाहर बेच देते हैं.

घटना की जानकारी देती पुलिस

कोतवाली थाना टीआई मनीष राज भदौरिया ने बताया कि तीनों वार्ड बॉय एक निजी कंपनी के जरिए जिला अस्पताल में का काम करते हैं. अस्पताल में मरीजों के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन आता है. ऐसे में अगर किसी मरीज की मौत इंजेक्शन लगने से पहले हो जाती है, तो वह इंजेक्शन स्टोर में वापस न करके तीनों उसे बाहर बेचने का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details