छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में आफत की बारिश का दौर जारी है. जिले में भी बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है, जिसके चलते जिले के सबसे बड़े माचागोरा डैम के तीन गेट खोल दिए गए है.
माचागोरा डैम के खोले गए तीन गेट, भारी बारिश से पेंच नदी का बढ़ा जलस्तर
लगातार हो रही बारिश के चलते छिंदवाड़ा जिला पानी-पानी हो गया है. जलभराव की क्षमता पूरी होने से माचागोरा डैम के तीन गेट खोल दिए गए है.
माचागोरा डैम के तीन गेट खोल दिए गए है
छिंदवाड़ा में लगातार हो बारिश से पेंच नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है. किसी भी तरह की आपदा से बचने के लिए नदी पर बने माचागोरा डैम में जलभराव की पूर्ति होने से प्रशासन ने डैम के कुल आठ में से तीन गेट खोल दिए है.
माचागोरा डैम के गेट खुलने के बाद अब महाराष्ट्र के टोटलडोह बांध में का जलस्तर बढ़ने की संभावना है. जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट है.