छिंदवाड़ा।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह नगर छिंदवाड़ा में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि हादसे में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना परासिया के झूरे ग्राम पंचायत की है. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. वहीं सड़क पर गिरे शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
छिंदवाड़ा: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, एक घायल - Parasia's Jhure Gram Panchayat road accident
छिंदवाड़ा के परासिया के झूरे ग्राम पंचायत में दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
सड़क हादसे में तीन की मौत
पुलिस के मुताबिक झूरे ग्राम पंचायत में हुए दर्दनाक हादसे में दो बाइक आमने-सामने भिड़ गई. उसी समय पीछे से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था जो सड़क पर गिरे हुए लोगों के ऊपर से गुजर गया. जिससे एक और घायल की भी मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है.