छिंदवाड़ा। जिले के चौरई थाना क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाना जारी है. एक सप्ताह के अंदर अवैध शराब के दो मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मंगलवार को अवैध गांजा के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 6 किलो गांजा जब्त किया है.
6 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से पूछताछ जारी - 6 किलो गांजा जब्त
छिंदवाड़ा में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई का काम लगातार जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने 6 किलो गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आरोपी गिरफ्तार
चौरई पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर सीतापर बायपास में अवैध रूप से गांजा लिए बैठे 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. सूचना पर थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर घेराबंदी करके छापामार की कार्रवाई की गई. जिसमे तीनों आरोपियों को 6 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. गांजे की कीमत लगभग 36 हजार बताई गई है. गिरफ्तार किए गए युवकों पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.