मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वनकर्मी को फोन पर खुलेआम धमकी, कहा: ट्रक पकड़ा तो दोहरा दूंगा बिकरू कांड, बातचीत का ऑडियो वायरल - बिकरू कांड

छिंदवाड़ा के झिरपा वन रेंज के चावलपानी में पदस्थ वनकर्मी विनोद परतेती को वन माफिया ने धमकी दी है, जिसका ऑडियो भी वायरल हो रहा है, फोन पर बातचीत में माफिया यह कहते नजर आ रहा है, कि अगर ट्रक पकड़ी तो बिकरू कांड कर दूंगा,

Concept image
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Oct 3, 2020, 6:35 PM IST

छिंदवाड़ा। वन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वन कर्मचारियों को खुलेआम धमका रहे हैं. परिवार सहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. एक ऑडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक व्यक्ति अपने आपको नरसिंहपुर का बताते हुए वनपाल को धमकी दे रहा है कि हमारा ट्रक पकड़ा है न, कानपुर का बिकरू कांड दोहरा दूंगा.

वायरल ऑडियो

झिरपा वन रेंज के चावलपानी में पदस्थ वनपाल को फोन लगाकर नरसिंहपुर के गाडरवारा का रहने वाला एक व्यक्ति अपने आप को वीरेंद्र कौरव बताते हुए सीधे धमकी देता है कि आपने मेरा ट्रक पकड़ा है क्या आपको कानपुर के बिकरु कांड की जानकारी है शायद आपने देखा नहीं. अगर आपने अगली बार ऐसा कुछ किया, तो मैं परिवार सहित सब को मार डालूंगा. गोलियों से छलनी कर दूंगा.

डीएफओ आलोक पाठक

इस मामले में वनपाल विनोद परतेती ने पुलिस में शिकायत भी की है. DFO आलोक पाठक ने बताया है कि ट्रक में अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन किया जा रहा था. जिसको पकड़ा गया. इसके बाद में कुछ लोगों ने वन अमले को धमकाया है. मालले की शिकायत पुलिस में दर्ज की गई है.

क्या है बिकरू कांड

बता दें कि 2 जुलाई की रात विकास दुबे को गिरफ्तार करने बिकरू गांव गई, पुलिस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग की गई थी. पुलिस वालों पर यह फायरिंग गैंगस्टर विकास दुबे और उसके गुर्गों ने की थी. इस घटना में तत्कालीन बिल्हौर सीओ देवेंद्र मिश्रा समते 8 पुलिसकर्मियों ने अपनी जान गवां दी थी, जबकि 6 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. घटना के बाद विकास दुबे एक हफ्ते तक फरार रहा. उसे उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया गया था. वहां से वापस कानपुर लाए जाने के दौरान रास्ते में विकास दुबे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई. गैंगस्टर इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली से ढेर हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details