छिंदवाड़ा। जिले में जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का निर्माण किया जा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ हजारों की संख्या में पेड़ों को काटा जा रहा है. दरअसल इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के आधीन 14 सौ करोड़ से ज्यादा की लागत से बनने जा रहे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए जमीन खाली कराया गया है. देश की जानी मानी निर्माण कंपनी शापूरजी पालोनजी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए पेड़ों को काट रही हैं.
सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए काटे जा रहे हजारों पेड़ - निर्माण कंपनी शापूरजी पालोनजी
छिंदवाड़ा में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निर्माण के लिए पेड़ों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है. हालांकि इस मामले पर जिम्मेदारों का कहना है कि नगर निगम की अनुमति से ही पेड़ काटे जा रहे है.
![सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल के लिए काटे जा रहे हजारों पेड़ Trees being cuोt for Super Specialty Hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5351745-thumbnail-3x2-img.jpg)
अस्पताल के लिए काटे जा रहे पेड़
अस्पताल के लिए काटे जा रहे पेड़
जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि पेड़ नगर निगम कमिश्नर की अनुमति से ही काटे जा सकते हैं. वन विभाग सिर्फ एनओसी जारी करता है. पेड़ काटने की अनुमति नगर निगम ने ही दी है और जो भी पेड़ काटे जा रहे हैं, उसकी एवज में दूसरी जगह पौधरोपण कराया जायेगा.