छिंदवाड़ा। जिले में भी सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. जिसमें शामिल होने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पीटीआरआई ) डी सी सागर छिंदवाड़ा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. डी सी सागर का कहना है कि सड़क हादसों का अधिकांश कारण यातायात नियमों की अनदेखी करना होता है. लोग ट्रैफिक सिग्नल का पालन नहीं करते,बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चलाते हैं, शराब का सेवन करके गाड़ी चलाते हैं. ऐसे कई कारण हैं जिनके कारण सड़क हादसे होते हैं.
सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की मदद करने वाले होंगे सम्मानित: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक - सड़क दुर्घटना
ईटीवी भारत से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक(PTRI) डीसी सागर ने खास बातचीत की. सड़क हादसों को लेकर उन्होंने कहा कि सड़क नियमों की अनदेखी करने के कारण ही होते हैं सड़क हादसे.
डीसी सागर
साथ ही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी सी सागर का कहना है कि सड़क हादसे को कम करने के लिए लगातार जगरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस साथ उन्होंने लोगों से अपील की यदि कहीं सड़क हादसा होता है, तो तत्काल उन्हें अस्पताल तक पहुंचाएं. जिससे सड़क हादसे से मरने वाली संख्या में कमी आ सके. उनका कहना है कि अब प्रशासन भी ऐसे लोगों की लिस्ट बना रहे जो सड़क पर घायल व्यक्तियों की मदद करते हैं और उन्हें अस्पताल तक पहुंचाते हैं. उन्हें सम्मानित किया जाएगा.