मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस बार ईद नहीं मनाएंगे मुस्लिम समुदाय के लोग, बचे हुए पैसे से करेंगे लोगों की मदद - बचे हुए पैसों से करेंगे लोगों की मदद

छिंदवाड़ा में कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देते हुए बताया कि वह इस बार ईद का त्योहार नहीं मनाएंगे ना ही कोई खरीददारी करेंगे. जबकि उन पैसों से वह गरीबों की मदद करेंगे.

Muslim community submitted memorandum in Chhindwara
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : May 11, 2020, 10:24 AM IST

छिंदवाड़ा। लॉकडाउन की दौरान छिंदवाड़ा के मुस्लिम समाज ने तय किया है कि वह इस बार ईद नहीं मनाएंगे और ना ही कोई खरीदारी करेंगे बल्कि जो पैसे बचेंगे उससे जरूरतमंदों की मदद करेंगे. छिंदवाड़ा कलेक्ट्रेट में मुस्लिम समुदाय के लोग ज्ञापन देने पहुंचे. मुस्लिमों के एक दल ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि वह इस बार ईद नहीं मनाएंगे क्योंकि देश में कोरोना की भयंकर महामारी फैली हुई है ऐसे समय में वे जरूरतमंदों की मदद करेंगे.

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि छिंदवाड़ा जिले के वरिष्ठ मुस्लिमों ने तय किया है कि इस बार मस्जिदों में ताले लगे हैं और उनका हज भी बंद है और देश में भयंकर महामारी फैली है इसलिए किसी भी तरीके की खरीदारी नहीं करेंगे और ना ही ईद धूमधाम से मनाएंगे. बल्कि जो पैसे बचेंगे उससे जरूरतमंदों की मदद करेंगे. हालांकि ईद नहीं मनाने के फैसले को लेकर अंजुमन कमेटी या मुख्य मुस्लिम समुदायों का कोई भी ऐसा फतवा या आदेश जारी नहीं हुआ है लेकिन फिर समुदाय के कुछ लोगों के द्वारा ये पहल की गई है. जिसको काफी लोगों ने सराहा है. इनकी यह पहल जिले में ईद पर भीड़ भाड़ को बचाने के लिये कारगार साबित हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details