मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: इस बार हितग्राहियों को चावल के लिए पड़ सकता है जूझना, अधिकारी ने बताई ये वजह - Beneficiaries may have to struggle for rice

इस बार हितग्राहियों को दिसंबर के महीने में सरकारी राशन दुकानों से मिलने वाले चावल के लिए जूझना पड़ सकता है. क्योंकि विभाग की ओर से इस महीने तक पूरा चावल नहीं बांटा जा चुका है.

Beneficiaries may have to struggle for rice
हितग्राहियों को चावल के लिए जूझना पड़ सकता है

By

Published : Nov 29, 2020, 3:39 AM IST

छिंदवाड़ा। जिले में दिसंबर के महीने में सरकारी राशन दुकानों से मिलने वाले चावल के लिए हितग्राहियों को जूझना पड़ सकता है. दरअसल अभी तक नवंबर महीने का चावल ही बांटा जा रहा है क्योंकि पिछले महीने भी परिवहन की समस्या के चलते दिक्कतों का सामना करना पड़ा था.

हितग्राहियों को चावल के लिए जूझना पड़ सकता है

चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण देर से हुआ था परिवहन अभी तक हो रहा वितरण

नवंबर माह के राशन का वितरण अब तक जारी है. यह स्थिति चावल की उपलब्धता नहीं होने के कारण बनी है. दिसंबर महीने में भी यही स्थिति बन सकती है नवंबर माह में चावल उपलब्ध नहीं होने के कारण जिले की राशन दुकानों में लेट परिवहन हुआ है जिसके कारण अब तक राशन का बांटने का काम चल रहा है.

35 फीसदी पहुंचने का अधिकारी कर रहे दावा

जिला खाद्य अधिकारी जीपी लोधी ने बताया कि पीडीएस के राशन वितरण के लिए अभी तक 35 फीसदी परिवहन हो गया है, जो दिसंबर में बांटना है हालांकि परिवहन जारी है लेकिन सभी राशन दुकानों में अनाज के परिवहन को एक सप्ताह से ज्यादा का समय लग सकता है. दिसंबर के लिए शासन ने आवंटन तो जारी कर दिया है लेकिन परिवहन की गति चावल की उपलब्धता के कारण धीमी हैं. 35 फीसदी पहुंचने के बाद भी अगर यही रफ्तार रही तो पूरी दुकानों में राशन का परिवहन करने में 8 से 10 दिन और लगेंगे जिससे दिसंबर माह का भी राशन वितरण लेट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details