छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम सिंगोड़ी के पास चोरों ने दो अलग-अलग जगहों पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पहली चोरी उन्होंने एक खेत में की, जहां पर खड़े ट्रैक्टर से बैटरी सहित अन्य सामान चुराकर ले गए, वहीं दूसरी चोरी बाईपास से ही लगे सूने घर में की. चोरों ने घर का ताला तोड़कर डेढ़ लाख रुपए के जेवरात और 50 हजार रुपए की नकदी ले उड़े. ब मकान मालिक घर पहुंचे, तो उन्होंने ताला टूटा पाया और अंदर अलमारी का सामान बिखरा हुआ था.
चोरों ने सूने घर में लगाई सेंध, लाखों के जेवरात समेत नगदी पर किया हाथ साफ - theft incident
छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा के ग्राम सिंगोड़ी के पास अज्ञात चोरों ने सूने घर में लाखों की चोरी कर ली. वे एक खेत में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी उड़ा ले गए, वहीं दूसरी चोरी में सूने घर का ताला तोड़कर लाखों का सामान लेकर रफूचक्कर हो गए.
सूने मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
चोरों ने दिनेश और योगेश कुशवाहा के खेत में खड़े ट्रैक्टर से बैटरी और अन्य सामान चुरा ले गए. मामले की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 5, 2020, 12:22 PM IST